What Is Python In Hindi (पाइथन क्या है ?)

पाइथन (Python) एक High Level कंप्यूटर 🖥️ Programming Language है। जिसका इस्तेमाल AI, मशीन Learning, Data Analytic, Application Program आदि में किया जाता है। यह एक Object Oriented Language है।

python


What Is Python

पाइथन एक फ्री और Open Source Language है इसके कोड का इस्तेमाल किसी भी Operating System में किया जा सकता है। 

पाइथन के कोड को लिखना, पढना और समझना आसान होता है इसलिए थोड़ी सी मेहनत के बाद पाइथन भाषा को आसानी से सीखा जा सकता है।

पाइथन के समय – समय 🕒 पर नए – नए Version आते रहते हैं। पाइथन के अभी तक 3 Version Launch हो चुके हैं। इसका Latest Version 3.11 है। पाइथन के अभी तक सभी लांच किये गए Version और उनके Launch Year को नीचे सारणी में दिया गया है।

Python Version Launch Year
Python 1.0 1994
Python 1.2 1995
Python 1.3 1995
Python 1.4 1996
Python 1.5 1997
Python 1.6 2000
Python 2.0 2000
Python 2.1 2001
Python 2.2 2001
Python 2.3 2003
Python 2.4 2004
Python 2.5 2006
Python 2.6 2008
Python 2.7 2010
Python 3.0 2008
Python 3.1 2009
Python 3.2 2011
Python 3.3 2012
Python 3.4 2014
Python 3.5 2015
Python 3.6 2016
Python 3.7 2018
Python 3.8 2019
Python 3.9 2020
Python 3.10 2021
Python 3.11 2022

पाइथन Language की अनेक विशेशताएँ हैं। जिनके बारे में एक Python सीखने वाले व्यक्ति को पता होना जरुरी है।

Easy to Code (कोड के लिए आसान)

पाइथन का Syntax बहुत आसान होता है. इसका Code लिखना भी बहुत आसान है. Python की कोडिंग अन्य Programming Language की तुलना में आसान है जैसे कि C Language, C++ Language, Java आदि।

Free and Open Source (नि: शुल्क और खुला स्रोत)


पाइथन एक Open Source Programming Language है. इसका इस्तेमाल आप Free में कर सकते हैं. इसके Source Code को डाउनलोड कर सकते हैं, इस्तेमाल कर सकते है और दूसरों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।

Object-Oriented Language (ऑब्जेक्ट उन्मुख भाषा)

पाइथन की एक महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि Object-Oriented Programming Language है. यह Classes, Object Encapsulation जैसे Concept को Support करता है।

Portable Language (पोर्टेबल भाषा)

पाइथन एक पोर्टेबल Language है. जैसे अगर आपके पास पाइथन का कोड Window में है तो आप Same Code का इस्तेमाल Linux, Unix, Mac आदि में भी कर सकते हैं इसे बदलने की आवश्यकता नहीं है।

High-Level Language (उच्च स्तरीय भाषा)

पाइथन एक उच्च स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषा है. जब पाइथन के प्रोग्राम को लिखते हैं तो इसके System Architecture को याद रखने की जरुरत नहीं होती है और न ही इसकी मेमोरी को मैनेज करने की जरुरत होती है।

Integrated Language (एकीकृत भाषा)

पाइथन एक Integrated Language है. इसके कोड को अन्य भाषाओं जैसे कि C Language, C++ Language के साथ Integrate कर सकते हैं।

Extensible Feature (एक्स्टेंसिबल सुविधा)

पाइथन एक Extensible Language है. पाइथन के कोड को अन्य भाषाओं के साथ भी लिख सकते हैं और उन्हें Compile भी कर सकते हैं।

Graphic User Interface (ग्राफिक यूजर इंटरफेस)

पाइथन में Graphic User Interface बनाने के लिए बहुत सारे Module उपलब्ध हैं. जैसे कि PyQt4, PyQt5 आदि।

पाइथन के उपयोग (Uses of Python in Hindi)

अभी तक आप अच्छे से समझ गए होंगे कि Python क्या है अब इसके उपयोगीं के बारे में जानते हैं।

पाइथन एक लोकप्रिय Language है. दुनिया की बड़ी – बड़ी Tech Company पाइथन का इस्तेमाल करती हैं। पाइथन का इस्तेमाल निम्न कार्यों में किया जाता है।

Artificial Intelligence (AI) And Machine Learning :

पाइथन एक सरल भाषा है इसका इस्तेमाल बहुत सारी मशीन Learning और AI Project में किया जाता है. मशीन Learning के लिए पाइथन एक लोकप्रिय भाषा है।


Programming Application :


पाइथन का इस्तेमाल करके अनेक प्रकार के एप्लीकेशन को Program किया जा सकता है।

Data Analytic :


Data Analytic में भी पाइथन भाषा का इस्तेमाल किया जाता है। इसकी सहायता से बड़े से बड़े data को भी आसानी से analyse किया जा सकता है।

Data Visualization :


पाइथन भाषा की Flexibility के कारण इसका उपयोग Data Visualization में भी किया जाता है।

Web Development :


Web Development में पाइथन का इस्तेमाल Backend को मजबूती देने के लिए किया जाता है।

Desktop Application  :


विभिन्न प्रकार के Desktop एप्लीकेशन बनाने के लिए भी Python का इस्तेमाल होता है।

अगर आपको यह पोस्ट 📑 पसंद आई हो तो अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें। धन्यवाद !
Maxon

Hello there! I'm Maxon, a dedicated UI/UX designer on a mission to transform digital experiences into intuitive, user-centric journeys. With a keen eye for detail and a passion for crafting aesthetically pleasing interfaces, I strive to create designs that not only look stunning but also enhance usability and functionality.

2 Comments

Previous Post Next Post