Python Keywords In Hindi - (Pythobn Keywords कितने प्रकार के होते हैं ?)

Keywords in python - पाइथन में keywords क्या होते हैं? 

python



नमस्कार दोस्तो आज के इस आर्टिकल में जानेंगे कि Python Keywords क्या होते हैं | 
[Keywords in Python] ''कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा में Predefined शब्दों के सेट शामिल होते हैं जिन्हें keyword कहा जाता है।'' प्रत्येक कीवर्ड के उपयोग के लिए निर्धारित नियम को सिंटैक्स कहा जाता है। प्रत्येक keyword का एक विशेष अर्थ और एक विशिष्ट ऑपरेशन होता है।

Print All Python Keywords

Source Code :

import keyword
print(keyword.kwlist)

Output :

['False', 'None', 'True', 'and', 'as', 'assert', 'break', 'class', 'continue', 'def', 'del', 'elif', 'else', 'except', 'finally', 'for', 'from', 'global', 'if', 'import', 'in', 'is', 'lambda', 'nonlocal', 'not', 'or', 'pass', 'raise', 'return', 'try', 'while', 'with', 'yield']

Keywords In Python : Python Keywords कितने प्रकार के होते हैं ?

Python Keywords List 
andasassertbreak
classcontinuedefdel
elifelseexceptnonlocal
Falsefinallyforfrom
globalifimportin
islambdaNonenot
orpassprintraise
returnTruetrywhile
withyield



 

'and' Keyword in python :

'and' keyword का इस्तेमाल जब दिए गए दो या दो से ज्यादा operands true होते है तब true return किया जाता है |

0 = True

1 = False

Source Code :

print(5!=6 and 5==6)  #False
print(5!=6 and 5==5)  #True
print(5!=6 and 5==6 and 4<6) #False

Output :

False
True
False

'as' Keyword in Python:

'as' keyword का इस्तेमाल module को कोई नया या उपनाम(alias) नाम देकर import किया जाता है |

'assert' Keyword in Python :

Python Program में debugging के लिए 'assert' keyword का इस्तेमाल किया जाता है |

'assert' keyword के साथ जब condition true होता है तब कुछ नहीं होता और जब condition false होता है तब 'AssertionError' occur होता है |

Source Code :

assert 4==4 #No Exception
assert 4==5 #AssertionError Exception Occured

Output :

 assert 4==5 #AssertionError Exception Occured
AssertionError


'break' Keyword in Python :
break keyword का use loop में किसी specified condition पर loop को break / exit करता है।

'class' Keyword in Python

User द्वारा classes को define करने के लिए 'class' keyword का इस्तेमाल किया जाता है |

classes में कुछ attributes और कुछ methods होते है |

Classes 'OOP' में सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है |


Source Code :

class myClass:
    def func():
        print("Hello")

myClass.func()

Output :

Hello

'continue' Keyword in Python

'continue' keyword का इस्तेमाल iterate हो रहे कुछ statements को skip करता है |

'continue' का उपयोग iterate न हो रहे Loop को iterate करने के लिए किया जाता है |

Source Code:

a = 0
while(a < 10):
    if(a == 5):
        print("skipped value of a is ", a)
        a = a + 1
        continue
    print("value of a is ", a)
    a = a + 1

Output :

value of a is  0
value of a is  1
value of a is  2
value of a is  3
value of a is  4
skipped value of a is  5
value of a is  6
value of a is  7
value of a is  8
value of a is  9

'def' Keyword in Python

'def' keyword का इस्तेमाल user-defined function बनाने के लिए किया जाता है |


'del' Keyword in Python

Python 'del' keyword का मतलब delete होता है |

'del' keyword का इस्तेमाल list, tuple, dictionary या किसी और collection से element को delete करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है |

'del' keyword के बजाय remove() function का भी इस्तेमाल किया जाता है |

Source Code :

list = [1, 4, 3, 5, 7]
del list[2]
print(list)

Output :

[1, 4, 5, 7]


'elif' Keyword in Python

'elif' keyword का इस्तेमाल if और else keyword के साथ किया जाता है | एक से ज्यादा conditions को check करने के लिए 'elif' का इस्तेमाल किया जाता है |


'else' Keyword in Python

'else' keyword का इस्तेमाल if, elif या सिर्फ if के साथ किया जाता है |अगर if या if और elif की condition false होती है तो else का statement execute होता है |


'except' Keyword in Python

'except' keyword का इस्तेमाल exception/error handling के लिए किया जाता है | try clause के साथ except को इस्तेमाल किया जाता है |

Example में try block में जो भी exception occur होगा उसका तुरंत Block execute हो जाएगा |


'nonlocal' Keyword in Python

'nonlocal' keyword का इस्तेमाल nested funtion के लिए किया जाता है | 'nonlocal' variables ये global भी नहीं होते और global भी नहीं होते है | अगर inner function में उनको लिया जाता है तो outer functions में उनकी values change नहीं होती है |


'False' Keyword in Python

'False' keyword boolean false का वर्णन करता है |अगर दी गयी condition या statement गलत होता है तो False; return किया जाता है | False '0' के बराबर होता है |


'finally' Keyword in Python

'finally' keyword का इस्तेमाल 'try-except' या 'try' block के साथ किया जाता है |

exception/error हो या ना हो finally block execute होता है |


'for' Keyword in Python

'for' keyword का इस्तेमाल looping के लिए किया जाता है | Collection के elements को iterate करने के लिए 'for' Loop का इस्तेमाल किया जाता है |

Source Code :

list = ["Maxon", "Kapil", "Vikas"]
for n in list:
    print(n)

Output :

Maxon
Kapil
Vikas


'from' Keyword in Python

'from' keyword का इस्तेमाल 'import' keyword के साथ किया जाता है | कुछ विशिष्ट function या attribute को import करने के लिए 'from' का इस्तेमाल किया जाता है |

अगर सिर्फ 'Module' को import किया जाता है और उसमे से func1() को लेना पड़ता है तो 'Module.func1()' लिखना पड़ता है |


'global' Keyword in Python

'global' keyword का इस्तेमाल function के variable को module में global बनाने के लिए किया जाता है |


'if' Keyword in Python

'if' keyword का इस्तेमाल if statement, if_else statement और if_elif_else statement में किया जाता है |


'import' Keyword in Python

'import' keyword का इस्तेमाल module को current program पर import करने के लिए किया जाता है | Example पर math module को import किया गया है |


'in' Keyword in Python

'in' keyword का इस्तेमाल collections(list, tuple, string, dictionary) में element है या नहीं ये check करके boolean value return करता है | for Loop में भी 'in' keyword का होना अनिवार्य होता है |


'is' Keyword in Python

'is' keyword का इस्तेमाल object equality के लिए किया जाता है | ये keyword '==' operator के थोडा-बहुत समान होता है | अगर दो object equal होते है तो 'True' return होता है और equal नहीं होते है तो 'False' return होता है |


'lambda' Keyword in Python

'lambda' keyword से anonymous(without name) function को create किया जाता है | name वाले function में 'def' keyword का इस्तेमाल किया जाता है और anonymous function में 'def' के बजाय 'lambda' keyword का इस्तेमाल किया जाता है | lambda function के लिए return statement नहीं होता है | function के arguments list को parenthesis(()) में close नहीं किया जाता है |anonymous function होने के कारण इनको किसी variable पर assign किया जाता है और उस variable के जरिये call किया जाता है |


'None' Keyword in Python

Python में 'None' keyword का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन दूसरे Programming languages में 'null' keyword का इस्तेमाल किया जाता है | 'None' का मतलब कोई value नहीं होती | अगर function कोई value return नहीं करता है तो 'None' return करता है |


'not'(Logical NOT) Keyword in Python

'not' keyword का इस्तेमाल जब दिए गए Operand को true से false या false से true में convert करता है |

0 = True
1 = False


'or'(Logical OR) Keyword in Python

'or' keyword का इस्तेमाल जब दिए गए operands में से एक भी operand true होता है तब true return किया जाता है |

0 = True
1 = False


'pass' Keyword in Python

'pass' keyword का इस्तेमाल Loops, functions और classes को रिक्त रखा है | ये एक null statement/block होता है | 'pass' का इस्तेमाल जब किया जाता है तब ये कुछ नहीं करता है |

pass statement का इस्तेमाल एक ही line पर या separate line पर भी किया जाता है |


'raise' Keyword in Python

'raise' keyword का इस्तेमाल Exception Handling के लिए किया जाता है | raise keyword से custom exception/error का निर्माण किया जाता है | ज्यादातर programming languages में 'throw' keyword का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन Python में 'raise' का इस्तेमाल किया जाता है |


'return' Keyword in Python

'return' keyword का इस्तेमाल function के आखिरी में किया जाता है | function को अगर कोई value return नहीं की जाती है तो null/None return किया जाता है |


'True' Keyword in Python

'True' keyword ये एक Boolean value है | Logical या Comparison operations में boolean value(True, False) return किया जाता है | True की value '1' और False की value '0' होती है |


'try' Keyword in Python

'try' keyword का इस्तेमाल exception handling में किया जाता है | जिस code exception/error check करना है उस code को try Block पर लिखा जाता है |


'while' Keyword in Python

'while' keyword का इस्तेमाल looping के लिए किया जाता है | जब तक while condition true होती है तब तक statement iterate होता रहता है और अगर condition false या loop break किया जाता है तब loop का iteration बंद हो जाता है |


'with' Keyword in Python

'with' keyword का इस्तेमाल file handling के लिए किया जाता है | जब file के लिए 'with_as' statement का इस्तेमाल किया जाता है तब file को close करने की जरुरत नहीं पड़ती है |


'yield' Keyword in Python

'yield' keyword का इस्तेमाल function के लिए return statement जैसे किया जाता है | 'yield' keyword; generator को return करता है | return statement; function के आखिर में function terminate करता है लेकिन 'yield' statement; function को suspend करके वहा से आगे वापस शुरू होता है | Normal function जहा पर ख़त्म होता है वहा पर वापस नहीं आता है |



अगर आपको यह पोस्ट 📑 पसंद आई हो तो अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें। धन्यवाद !

Maxon

Hello there! I'm Maxon, a dedicated UI/UX designer on a mission to transform digital experiences into intuitive, user-centric journeys. With a keen eye for detail and a passion for crafting aesthetically pleasing interfaces, I strive to create designs that not only look stunning but also enhance usability and functionality.

Post a Comment

Previous Post Next Post