Java Special Keywords in hindi (जावा स्पेशल कीवर्ड क्या हैं ?)

 

Java Special Keywords in hindi


Java - Static Keywords : Java static keywords in hindi

Static keyword के दो हिस्सों में काम करता है |

  1. Static/Class Variable
  2. Static/Class Method

Instance variables मतलब जिनका इस्तेमाल बिना static keyword के होता है |

इनके बारे में देखे तो instance variable जब class में declare किया जाता है, तब उस class का object या instance बनाने के बाद उसकी copy; object पर होती है | अगर एक class के multiple objects हो तो हर object पर instance variable की अलग-अलग copies होती है |


Static/Class Variable : Java class variable in hindi

  • Static Variable ये अपने class के लिए होता है, इसीलिए इसे Class Variable कहते है |
  • Static Variable Object या instance के लिए नहीं होता |
  • Static Variable के लिए object; create करने की जरुरत नहीं होती |
  • Static Variable को class के नाम से access किया जाता है |
  • Class के हर object पर static variable की एक-एक copy होती है |
  • अगर Memory के बारे में देखे तो Static variable काफी Memory save करता है |
  • Static Variable; Instance Variable जैसा इस्तेमाल हो सकता है, लेकिन Instance Variable; Static Variable जैसा इस्तेमाल नहीं हो सकता |

Static/Class Method : Java class method in hindi

  • Static Method ये अपने class के लिए होता है, इसीलिए इसे Class Method कहते है |
  • Static Method; Object या instance के लिए नहीं होता |
  • Static Method के लिए object; create करने की जरुरत नहीं होती |
  • Static Method को class के नाम से access किया जाता है |
  • Class के हर object पर Static Method की एक-एक copy होती है |
  • Static Method; Instance Method जैसा इस्तेमाल हो सकता है, लेकिन Instance Method; Static Method जैसा इस्तेमाल नहीं हो सकता |

Java Final Keyword : Java final keyword in hindi

जावा में, Final Keyword का प्रयोग user को restrict करने के लिए किया जाता है. यह एक non-access modifier है और इसका प्रयोग केवल variables, classes और methods में किया जा सकता है.
Java में final keyword का प्रयोग constant को denote (निरुपित) करने के लिए किया जाता है. अगर हम final का प्रयोग करें तो हम भविष्य में उसकी value को change नहीं कर सकते |

Java - Super Keyword : Java super keyword in hindi

जावा में, Super Keyword एक reference variable है जिसका प्रयोग parent class objects को refer करने के लिए किया जाता है.

दूसरे शब्दों में कहें तो, “Super keyword का प्रयोग superclass members को access करने के लिए sub class में किया जाता है”

जब भी हम sub class का instance बनाते है तो parent class का instance अपने आप create हो जाता है. जिसे super reference variable कहा जाता है|

  • इसका प्रयोग parent class के data members को access करने के लिए किया जाता है ( जब parent और child class के पास एक ही name के member हों.)
  • इसका उपयोग parent class की method को call करने के लिए किया जाता है|
  • और इसका प्रयोग parent class के default और parameterized constructor को call करने के लिए किया जाता है|

Java - This Keyword : Java this keyword in hindi

Java में this keyword एक reference variable है जिसका प्रयोग किसी एक method या constructor में current object को refer करने के लिए किया जाता है|

Uses of This keyword – इसके अनुप्रयोग

this keyword का प्रयोग बहुत सारीं जगहों पर किया जाता है जो कि निम्नलिखित हैं:-

  • इसका प्रयोग current class के instance variable को refer करने के लिए किया जाता है|
  • इसका प्रयोग current class के method को invoke करने के लिए किया जाता है|
  • current class constructor को invoke करने के लिए भी इसका use होता है|
  • इसको method call में argument के रूप में pass कर सकते हैं|
  • इसको constructor call में argument के रूप में pass कर सकते हैं|
  • इसका प्रयोग method से current class instance को return करने के लिए किया जाता है|


अगर आपको यह पोस्ट 📑 पसंद आई हो तो अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें। धन्यवाद !

Maxon

Hello there! I'm Maxon, a dedicated UI/UX designer on a mission to transform digital experiences into intuitive, user-centric journeys. With a keen eye for detail and a passion for crafting aesthetically pleasing interfaces, I strive to create designs that not only look stunning but also enhance usability and functionality.

Post a Comment

Previous Post Next Post