Introduction of file handling : Java file handling kya hai in hindi
Java में File Handling के लिए java.io इस package का इस्तेमाल किया जाता है | java.io package पर input.output के लिए सभी classes मौजूद होते है |
Program में File Handling के लिए streams का इस्तेमाल किया जाता है |
Java के java.io package ऐसे classes है जिनको दो streams में विभाजित किया गया है |
- Byte Streams
- Character Streams
Java Byte Stream : Java byte stream in hindi
Byte Streams 8-bit bytes से input और output करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है |
For Example,
InputStream
OutputStream
- InputStream
- OutputStream
यहाँ पर Byte Stream के भी दो प्रकार होते है |
1. InputStream : Input Streams; source से data को read करने के लिए इस्तेमाल किये जाते है |
2. OutputStream : Output Streams; destination पर data को write करने के लिए इस्तेमाल किये जाते है |
Java I/O के लिए दो महत्वपूर्ण methods बनाये गए है |
public int read() throws IOException : यहाँ stream से byte को read किया जाता है |
public void write(int i) throws IOException : यहाँ stream पर byte को write किया जाता है |
अगर आपको यह पोस्ट 📑 पसंद आई हो तो अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें। धन्यवाद !