Java Binding In Hindi : Java Binding क्या है ?
Program में method के call से method की definition को जोड़ना Binding होता है |
Java में Binding कितने प्रकार की होती हैं ? - Types of Binding in Java
Java में दो प्रकार की Binding होती हैं ?
- Static Binding
- Dynamic Binding
Java - Static Binding : Java static binding in hindi
Static Binding को Early Binding भी कहा जाता है | जब compile-time पर compiler द्वारा object निश्चित होता है , इसे Static Binding कहते है |
जिस class में private, static या final method होता है वहा पर Static Binding होती है |
Compile-Time पर method को override नहीं किया जा सकता | ये methods अपने object से access होते है |
Java - Dynamic Binding : Java dynamic binding in hindi
Dynamic Binding को Late Binding भी कहा जाता है | ये Binding Compiler द्वारा compile-time पर नहीं होता | यहाँ पर classes के पास same methods होते है | यहाँ पर Method Override होता है |
अगर आपको यह पोस्ट 📑 पसंद आई हो तो अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें। धन्यवाद !
Tags:
Java
Nice information