Coding kya hai in hindi

Coding kya hai in hindi

आज के समय में हर कोई इंटरनेट और टेक्नोलॉजी से जुड़ा हुआ है । हम जो मोबाइल या कंप्यूटर में Apps , Software, Games या किसी website का इस्तेमाल करते हैं। ये सभी coding के द्वारा ही तैयार की जाती हैं।

Coding kya hai in hindi

Coding क्या है? What is Coding?

आज के इंटरनेट के दौर में हर चीज़ कितनी रफ़्तार से आगे बढ़ रही है। इसके आगे बढ़ने में स्मार्टफोन और कंप्यूटर का बहुत योगदान है। कोई न कोई वेबसाइट का आप रोज़ इस्तेमाल करते होंगे, पर क्या आपने कभी जानने की कोशिश की है। जो वेबसाइट्स या एप आप इस्तेमाल करते हैं वह कोडिंग की वजह से काम करती है?

कंप्यूटर की अपनी एक भाषा होती है। जिसे मशीन कोड कहते हैं, वो कंप्यूटर को बताती है कि क्या करना है और कैसे करना है। यानि कंप्यूटर जो भाषा समझता है उसे कोडिंग कहते हैं. मशीन कोड एक कंप्यूटर प्रोग्राम है, जो binary (0,1) में लिखा जाता है। अन्य Programming Languages को मशीन कोड में ट्रांसलेट किया जाता है ताकि कंप्यूटर उन्हें पढ़ सके। मशीन कोड की जगह programming भाषा (html, css, Java etc) का इस्तेमाल करते हैं, जिसे समझना भी आसान है। आपको यह जानना बेहद ज़रूरी है की विश्व की हर एक वेबसाइट कोडिंग की मदद से ही चलती है। 

यदि हमे कंप्यूटर से कोई भी काम करवाना हो तो हमे कंप्यूटर को कोडिंग के माध्यम से ही बताना होता है . क्योंकि कंप्यूटर सिर्फ प्रोग्रामिंग भाषा को ही समझ पाता है . दोस्तों टेक्नोलॉजी की इस दुनिया में कंप्यूटर प्रोग्रामिंग का बहुत बड़ा योगदान है , प्रोग्रामिंग के बिना टेक्नोलॉजी का कोई मतलब ही नहीं बनता ! अगर प्रोग्रामिंग के यूज़ की बात की जाये तो Modern computers , Internet , Smartphones , softwares , games ,automation, artificial intelligence , robotics , machine learning , IOT , websites , Apps etc . जैसी सभी चीजों में coding / प्रोग्रामिंग का इस्तेमाल होता है .

प्रोग्रामिंग में भी बहुत सारे अलग अलग प्रकार होते है , अलग अलग लैंग्वेजेज होती है . हर प्लेटफार्म के लिए उसके आवश्यकता नुसार अलग प्रोग्रामिंग लैंग्वेज होती है जैसे वेब डेवलपमेंट के लिए अलग लैंग्वेजेज होती है और ऍप डेवलपमेंट के लिए अलग लैंग्वेजेज होती है ऐसे ही हर अलग अलग टेक्नोलॉजीज के लिए अलग अलग प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज देखने को मिलती है . दुनिया में 700 से भी अधिक प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज मौजूद है जो अलग अलग टेक्नॉलजीज़ के लिए बनायीं गयी है लेकिन इनमेसे बहुत कम लैंग्वेजेज के बारे में ही हम जानते है जैसे C-Language ,C++ , JAVA , PYTHON , Java Script , HTML , CSS ,PHP , MYSQL , .NET , RUBY etc. यह लैंग्वेजेज इसलिए ज्यादा पॉपुलर है क्योंकि यह सबसे अधिक उपयोगी और पावरफुल लैंग्वेजेज है . Coding meaning in hindi सरल भाषा में कोडिंग मतलब ,कोडिंग हम इंसानो द्वारा लिखी जाने वाली ऐसी लैंग्वेज होती है जो लैंग्वेज कंप्यूटर समझ पाता है और हम उस लैंग्वेज के माध्यम से कंप्यूटर को आज्ञा दे सकते है जिस आज्ञाओं को कंप्यूटर समझ पाता है और उन्हें पूरा कर सकता है , आसान Hindi भाषा में coding meaning यही होता है – कोडिंग एक प्रोग्रामिंग भाषा का उपयोग करने की प्रक्रिया है जिसकी सहायता से आप कंप्यूटर से जैसा चाहे वैसा व्यवहार करवा सकते है . Coding kya hai ? कोडिंग से बहुत कुछ होता है ! कोडिंग से डिजिटल दुनिया के लगभग सभी problems का समाधान निकाला जा सकता है , कंप्यूटर कोडिंग की सहयता से आप Softwares , Websites , Apps , Games , Operating System जैसी सब चीजे बना सकते है .


Coding क्या है? What is Coding? (यह किस प्रकार काम करती है)

Coding kya hai in hindi



साधारण उदाहरण : 

                          जब हम किसी ऐसे व्यक्ति से बात करते हैं। जिसकी भाषा हमें नहीं आती तो हम उससे ठीक से बात नहीं कर पाते,अगर हमें उसकी भाषा समझ आती तो हम ठीक से बात कर पाते । 

उसी प्रकार कंप्यूटर की भी अपनी अलग भाषा होती है। जब हम उसे उसकी भाषा में कोई कार्य करने को बोलते हैं तभी वो ठीक से कार्य करता है।

मतलब जिस भाषा में हम कंप्यूटर को कोई कार्य करने का आदेश देते हैं।उसे ही Coding (कोडिंग) कहा जाता है।


अगर आपको यह पोस्ट 📑 पसंद आई हो तो अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें। धन्यवाद !



Maxon

Hello there! I'm Maxon, a dedicated UI/UX designer on a mission to transform digital experiences into intuitive, user-centric journeys. With a keen eye for detail and a passion for crafting aesthetically pleasing interfaces, I strive to create designs that not only look stunning but also enhance usability and functionality.

1 Comments

Previous Post Next Post